रुद्रपुर डबल मर्डर केस में नई गिरफ़्तारी, जांच में तेज़ी
रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में जमीन विवाद को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी हरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को उसके पास से 32 बोर की अवैध पिस्टल भी मिली है। हरदीप यूपी के रामपुर जिले का रहने वाला है और उस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना 28 अप्रैल की रात की है, जब रुद्रपुर की गल्ला मंडी में दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर फायरिंग हो गई, जिसमें गुरमेज सिंह और उनके बेटे मनप्रीत सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। मृतकों के परिजन सुरेंद्र सिंह ने बताया था कि आरोपी जेसीबी लेकर उनकी दुकान में तोड़फोड़ करने पहुंचे थे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अगले ही दिन मुख्य आरोपी अवधेश सलूजा, दिनेश सलूजा सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब सातवें आरोपी हरदीप सिंह की गिरफ्तारी के साथ इस केस में पुलिस की पकड़ और मजबूत हुई है, फिलहाल पुलिस की टीम बाकी चार फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।