जिले में बड़ा साइबर फ्रॉड, कपड़ा कारोबारी से 1 करोड़ 17 लाख की ठगी..

Share the news

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मसूरी इलाके से एक चौंकाने वाला साइबर क्राइम सामने आया है। यहां एक गारमेंट्स कारोबारी को करोड़ों के मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने 1 करोड़ 17 लाख रुपए की ठगी कर डाली। मामला साइबर क्राइम थाने तक पहुंच चुका है और पुलिस जांच में जुट गई है।

मसूरी में कपड़ों का कारोबार करने वाले मनोज कुमार अग्रवाल को 15 मार्च को एक अज्ञात शख्स ने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा। खुद को सोफा बनाने वाली बड़ी कंपनी ASK Investment Management Ltd का वित्तीय सलाहकार बताकर ठगों ने कारोबारी को निवेश का लालच दिया।

व्हाट्सएप ग्रुप में पहले से मौजूद लोगों ने बड़े मुनाफे के स्क्रीनशॉट्स भी साझा किए, जिससे कारोबारी को विश्वास हो गया। 17 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक कारोबारी ने अलग-अलग किश्तों में कुल 1 करोड़ 17 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

डैशबोर्ड पर निवेश दिखाया गया, मुनाफा भी दिखाया गया, लेकिन जब रकम निकालने की बारी आई तो कारोबारी को 72 लाख रुपए और जमा करने को कहा गया। तब जाकर उसे ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

सीओ साइबर क्राइम कंट्रोल अंकुश मिश्रा ने बताया:

“पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कारोबारी जिन खातों में रकम ट्रांसफर की थी, उनकी जांच की जा रही है। हम लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं, लेकिन कई बार लोग लालच में आकर ऐसे जाल में फंस जाते हैं।”

पिछले कुछ महीनों में उत्तराखंड में साइबर अपराध के मामलों में तेज़ी आई है। साइबर ठग अब सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों को बड़ी रकम का लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं।

साइबर ठगों से सतर्क रहें और किसी भी निवेश या मुनाफे के वादे को जांचे-परखे बिना भरोसा न करें। आपकी एक सतर्कता, लाखों की ठगी से बचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *