भिक्षावृत्ति को लेकर देहरादून डीएम के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई हुई है बता दें की 20 सितंबर को भिक्षावृत्ति में लिप्त चार बालिकाओं एवं एक बालक को शिमला बायपास चौक निकट St.Jude’s school, आईएसबीटी से चाइल्ड हेल्पलाइन देहरादून AHTU,DCPU/ प्रोबेशन टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया
बच्चों की GD व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बालिकाओं को बालिका निकेतन एवं एक बालक को समर्पण खुला आश्रय गृह में रखवाया गया। भिक्षावृत्ति पर डीएम गंभीर है और उन्होंने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं
जिलाधिकारी ने दिए सप्ष्ट निर्देश, जनपद में कोई बच्चा भिक्षावृत्ति करते न दिखे। भिक्षावृति करते बच्चे पाए गए तो नपेंगे जिम्मेदार।
वहीं अगर पूरे उत्तराखंड की बात करे तो भिक्षावृत्ति में लिप्त कई बालिका और बालक भीख मांगते देखने को मिलते हैं, डीएम देहरादून की तरह उधमसिंहनगर प्रशासन कब जागेगा, कब भिक्षावृत्ति पर नकल कसेगी??? अब देखने को होगा की उधमसिंहनगर डीएम या कोई अधिकारी इस बात से कोई सबक लेते हैं या नहीं…