उत्तराखंड के बनबसा में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की सतर्कता से एक चाइनीज महिला को भारत में प्रवेश करने से रोका गया। बड़ी खबर उत्तराखंड के चंपावत जिले से आ रही है, जहां एसएसबी की सतर्कता से एक चाइनीज मूल की महिला को बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
दरअसल, यह मामला बनबसा स्थित भारत-नेपाल सीमा का है, जहां एसएसबी की 57वीं वाहिनी ने नियमित जांच के दौरान नेपाल से आ रही यांग किनहान नाम की एक चीनी महिला को रोका। जांच में पाया गया कि महिला के पास भारत में प्रवेश के लिए आवश्यक वीजा नहीं था।
एसएसबी अधिकारी/कमांडेंट मनोहर लाल)
“एसएसबी की टीम सीमावर्ती इलाकों में विशेष अभियान चला रही है, जिसका मकसद अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई और महिला को इमिग्रेशन विभाग को सौंप दिया गया।
इमिग्रेशन विभाग ने दस्तावेजों की जांच के बाद महिला को नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के हवाले कर दिया। एसएसबी का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की सतर्कता बरती जाएगी ताकि सीमांत इलाकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।