देहरादून में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने आईएसबीटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र खुगशाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस टीम के अनुसार, एक पीड़ित ने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि बजांरावाला, देहरादून में भूमि विवाद से जुड़े मामले की जांच आईएसबीटी चौकी प्रभारी देवेंद्र खुगशाल को सौंपी गई थी। आरोप है कि खुगशाल ने गैंगस्टर एक्ट लगाने की धमकी देते हुए जांच से नाम हटाने के एवज में 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की।
पीड़ित और उसके दोस्त रिश्वत देने को तैयार नहीं थे और उन्होंने चौकी प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर विजिलेंस टीम ने 14 मई को ट्रैप बिछाया और नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक देवेंद्र खुगशाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। सतर्कता निदेशक वी मुरुगेशन ने बताया कि इस सफल कार्रवाई के लिए ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई है।
देहरादून में विजिलेंस की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा संदेश है और प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।