ऊधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नानकमत्ता में महिला तस्कर 9.70 ग्राम स्मैक सहित दबोची

Share the news

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर ऊधमसिंहनगर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में थाना नानकमत्ता पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां 9.70 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

जानकारी के मुताबिक, 12 अगस्त 2025 को गश्त के दौरान पुलिस टीम ने ग्राम सिद्धानवादिया में संदिग्ध महिला को रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान सुरेंद्र कौर उर्फ जमुना पत्नी स्व. गुरमेज सिंह, निवासी सिद्धानवादिया, थाना नानकमत्ता के रूप में हुई।

 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना नानकमत्ता में एफआईआर संख्या 152/25, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *