रुद्रपुर, संवाददाता।
जनपद ऊधमसिंह नगर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में 8 जुलाई को पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। अभियान के दौरान पुलिस ने करीब 200 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है। इस दौरान सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
बढ़ते नशे के खिलाफ एकजुट पुलिस कार्रवाई:
👉 जसपुर पुलिस की कार्रवाई:
जसपुर पुलिस ने दो युवकों को 10.70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्मैक की तस्करी से जुड़े अहम सुराग भी दिए हैं।
👉 किच्छा पुलिस की कार्रवाई:
किच्छा पुलिस ने तीन युवकों को 6.70 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा। ये सभी नशे की छोटी खेप को शहर में सप्लाई करने की तैयारी में थे।
👉 सितारगंज पुलिस की कार्रवाई:
सितारगंज पुलिस ने एक आरोपी को 8.39 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। यह युवक पहले भी नशे के मामलों में लिप्त रह चुका है।
👉 एसटीएफ और किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई:
सबसे बड़ी कार्रवाई एसटीएफ कुमाऊं और किच्छा पुलिस की संयुक्त टीम ने की। इस टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 172 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसएसपी का सख्त संदेश:
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा,
“हम नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रहे हैं। नशा समाज को खोखला कर रहा है और हम युवाओं को इस दलदल से निकालने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। जो भी इस गोरखधंधे में लिप्त मिलेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”