
किच्छा में पुलिस और एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दरउ रोड से बाइक सवार दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 किलो 513 ग्राम अफीम बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है।





उत्तराखंड के किच्छा में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस और एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। दरउ रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 2 किलो 513 ग्राम अफीम बरामद की गई। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
(पुलिस अधिकारी):
“हमारी टीम ने सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई है। मामले की जांच जारी है।”
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भानु प्रताप निवासी ग्राम खानपुर, बरेली और हेमंत कुमार निवासी ग्राम चकदहा, बरेली के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे यह अफीम बरेली के मीरगंज निवासी ननुआ से लेकर आए थे और इसे रुद्रपुर, किच्छा और बाजपुर में सप्लाई करने वाले थे।
फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।