नेशनल हाईवे-309 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रामनगर-काशीपुर मार्ग पर ग्राम तेलीपुरा के पास हुआ, जब यात्रियों से भरी एक टेंपो की टक्कर रोडवेज बस से हो गई।
हादसे का विवरण
घटना बीती शाम की है जब रामनगर के ग्राम टांडा मल्लू निवासी 45 वर्षीय सफीक, सुहैल और उसका छोटा भाई सगीर (निवासी ग्राम लुटाबढ़), आरती (निवासी ग्राम टांडा), टेंपो चालक वसीम (निवासी ग्राम टांडा) और तरन्नुम (निवासी खताड़ी) टेंपो में सवार होकर ग्राम टांडा जा रहे थे। उसी समय काशीपुर की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ने ग्राम तेलीपुरा के पास टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घायलों को तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सफीक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तरन्नुम की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
हादसे का मुख्य कारण
पिछले छह महीनों में रामनगर-काशीपुर नेशनल हाईवे-309 पर दो दर्जन से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस हाईवे पर दुर्घटनाओं का मुख्य कारण सड़क का संकरा होना और वाहनों की तेज गति है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत पड़ताल में लगी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।