Spread the love

युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई, परिजनों का हंगामा कर दिया…

हरिद्वार जिले के लक्सर-रायसी मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक सुमित (पुत्र मगलू) की मौत हो गई। सुमित खड़ंजा कुतुबपुर गांव का निवासी था और परिवार में एक महिला के अंतिम संस्कार के लिए सामान लेने लक्सर गया था। लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करते हुए वह ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद सड़क पर हंगामा

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया। इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस और खानपुर विधायक उमेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराने की कोशिश की।

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

विधायक ने जताई नाराजगी

मौके पर पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार ने घटना पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि नो एंट्री के समय ओवरलोड वाहन सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं, जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए।

एसएसआई का बयान

लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, और ड्राइवर की तलाश जारी है। सड़क पर आवागमन सुचारू करवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *