
नैनीताल जिले की एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते जहर खा लिया। यह घटना तब सामने आई जब युवती जसपुर स्थित प्रेमी के घर पहुंची और किसी बात पर कहासुनी होने के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया, घटना के बाद युवक के परिजनों ने गंभीर हालत में युवती को जसपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।





कोतवाल जगदीश सिंह ठकरियाल ने जानकारी दी कि 12 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती को जहर खाकर अस्पताल में भर्ती किया गया है, पुलिस जांच में सामने आया कि युवती का जसपुर निवासी एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद युवती ने यह कदम उठाया।
हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है, अस्पताल के ईएमओ डॉ. जतिन गर्ग ने बताया कि युवती की हालत अब खतरे से बाहर है और उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।