रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले अपने घर पहुंचने की चाह में यात्रियों की भारी भीड़ रोडवेज बस अड्डों पर उमड़ पड़ी। रुद्रपुर डिपो से शुक्रवार को करीब 14 से 15 हजार यात्रियों ने सफर किया। त्योहार के चलते कुल 68 अतिरिक्त और नियमित बसें चलाई गईं। इनमें सबसे ज्यादा भीड़ बरेली, पीलीभीत, हरिद्वार और टनकपुर रूट पर रही।
बरेली और पीलीभीत के लिए सबसे ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। कई बसें निर्धारित समय से पहले ही खचाखच भर गईं, जिससे यात्रियों को खड़ा होकर सफर करना पड़ा। भीगते यात्री, हाथों में सामान और राखी लिए हुए, किसी भी हाल में घर पहुंचने को आतुर दिखे।
बारिश भी त्योहार की तैयारियों की रफ्तार को थाम न सकी। रोडवेज कर्मियों ने अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त स्टाफ और व्यवस्थाएं लगाईं।
परिवहन विभाग के अनुसार, शनिवार को भी रक्षाबंधन के दिन अधिक भीड़ की संभावना है। ऐसे में लोगों से समय से पहले बस अड्डे पहुंचने और टिकट काउंटर से जानकारी लेकर यात्रा करने की अपील की गई है।