रुद्रपुर, संवाददाता।जिला बार एसोसिएशन चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। शनिवार को नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया के दूसरे दिन कुल 11 नामांकन पत्र बिके। इसके साथ ही दो दिनों में कुल 56 नामांकन पत्र बिक चुके हैं।
शनिवार से ही नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। कोषाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट कुलवीर सिंह और पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन पत्र खरीदने की अंतिम तिथि 4 अगस्त तय की गई है, जबकि नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त शाम 4 बजे तक निर्धारित है। शुक्रवार को पहले दिन 47 नामांकन पत्र बिके थे।