पांच दिवसीय बैंकिंग समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर 24-25 मार्च को बैंककर्मियों की हड़ताल..

Share the news

देशभर के बैंककर्मी अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर 24 और 25 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने इस दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है, जिसमें उत्तराखंड के बैंककर्मी भी शामिल होंगे।

मंगलवार को न्यू कैंट रोड स्थित उत्तरांचल बैंक इम्पलाइज यूनियन कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने बताया कि बैंकिंग सेक्टर के नौ संगठनों ने इस हड़ताल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, “बैंककर्मी लंबे समय से पांच दिवसीय बैंकिंग, रिक्त पदों पर भर्ती और अन्य लंबित मुद्दों के समाधान की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।”

रिक्त पदों पर भर्ती और पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग

यूनियन के संयोजक इंद्र सिंह रावत और गोपाल तोमर ने बताया कि देशभर के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लगभग 1.40 लाख पद रिक्त हैं, जिनमें उत्तराखंड में करीब सात फीसदी पद खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि आरबीआई, बीमा कंपनियों समेत पूरे वित्तीय क्षेत्र के कर्मचारी पांच दिवसीय कार्य प्रणाली का लाभ उठा रहे हैं, ऐसे में बैंकों में भी इसे लागू किया जाना चाहिए।

ग्राहकों को हो सकती है परेशानी

बैंक यूनियनों की इस हड़ताल के चलते देशभर के बैंकों में दो दिन तक कामकाज ठप रहेगा, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, यूनियनों का कहना है कि यह आंदोलन कर्मचारियों के अधिकारों और बेहतर बैंकिंग व्यवस्था की दिशा में उठाया गया जरूरी कदम है।

सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार

सरकार की ओर से फिलहाल इस हड़ताल को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बैंककर्मियों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आगे भी आंदोलन जारी रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *