बाजपुर। कोसी नदी क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गई जंगलात टीम पर मंगलवार शाम खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। पथराव और मारपीट के बाद माफिया जंगलात टीम से जबरन ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। इस हमले में एक वन रक्षक की वर्दी फट गई, जबकि अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बीट अधिकारी आशुतोष और वन दरोगा जगजीत सिंह की अगुवाई में टीम मंगलवार शाम कोसी नदी क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान कुछ वाहन अवैध खनन सामग्री लेकर गुजरते दिखाई दिए। टीम ने इनका पीछा किया, लेकिन चालक उपखनिज गिराकर भाग निकले। एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को टीम ने पकड़ लिया और गुलजारपुर वन चौकी ले जाया जाने लगा।
रास्ते में 20-25 की संख्या में खनन माफिया आ धमके और जंगलात टीम पर पथराव कर दिया। इसके बाद हाथापाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबरन छुड़ा लिया। हमले में वन रक्षक विमल चौधरी की वर्दी फट गई और वन कर्मचारी कुंदन सिंह व सुरेंद्र सिंह राणा के साथ मारपीट की गई।
कर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई और 112 नंबर पर सूचना दी। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग के एसडीओ मनीष जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बीट अधिकारी आशुतोष ने पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा में तहरीर दी है।
इधर, रामनगर डीएफओ पीसी आर्य ने कहा कि हमले में शामिल आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।