Spread the love

वैसे तो कहा जाता है कि इंसान भविष्य नहीं देख सकते. वो सिर्फ भविष्य के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या हो सकता है, पर ये जरूरी नहीं है कि उनका अंदाजा सटीक ही निकले. हालांकि दुनिया में ऐसे भी कुछ लोग थे और कुछ अभी भी हैं, जिनकी भविष्यवाणियां कई बार सच भी साबित हुई हैं. बाबा वेंगा का नाम भी उन्हीं भविष्यवक्ताओं में शामिल है. वो अब भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, पर उनकी भविष्यवाणियां अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. कहा जाता है कि उनकी भविष्यवाणियां 85 फीसदी तक सही साबित होती हैं. अब साल 2024 के लिए भी किए गए उनके डरावने दावे सामने आ गए हैं।

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा वेंगा ने कथित तौर पर 9/11 आतंकी हमले और यहां तक कि अपनी मौत की भी भविष्यवाणी की थी. उन्हें ‘बाल्कन की नास्त्रेदमस’ के नाम से भी जाना जाता है. बुल्गारिया की रहने वाली बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) है. साल 1996 में 84 वर्ष की उम्र में उनकी मौत हो गई थी।

सच साबित हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां

साल 1980 में बाबा वेंगा ने रूस के कुर्स्क शहर में एक भयानक घटना की भविष्यवाणी करने का दावा किया था. उनका दावा था कि पानी के अंदर एक घटना घटेगी और पूरी दुनिया उसपर रोएगी. कहते हैं कि अगस्त 2000 में उनकी ये भविष्यवाणी सच साबित हुई. शहर के पास एक परमाणु पनडुब्बी के डूबने से चालक दल के कुल 188 सदस्यों की मौत हो गई थी. इसके अलावा साल 1989 में उन्होंने 9/11 हमले को लेकर भी भविष्यवाणी की थी और कहा था कि ‘अमेरिका पर स्टील पक्षियों का हमला होगा, जिसमें ट्विन्स गिर जाएंगे. भेड़िये झाड़ियों में चिल्ला रहे होंगे और निर्दोष लोगों का खून बह रहा होगा’. कहते हैं कि स्टील बर्ड्स से उनका मतलब वो विमान थे, जिनका इस्तेमाल हमले में किया गया था।

2024 के लिए क्या हैं भविष्यवाणियां?

बाबा वेंगा ने 2024 के लिए कुछ अविश्वसनीय रूप से डरावनी भविष्यवाणियां की हैं. एस्ट्रोफेम के मुताबिक, बाबा को सपना आया था कि साल 2024 में रूसी राष्ट्रपति की उनके ही देश के किसी व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने ये भी भविष्यवाणी की है कि आतंकवादी 2024 में यूरोप में हमला करें. बाबा वेंगा का दावा है कि एक ‘बड़ा देश’ अगले साल जैविक हथियारों का परीक्षण या हमला करेगा. इसके अलावा बाबा ने ये भी दावा किया है कि अगले साल बड़ा आर्थिक संकट आएगा, जिसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. अब ये देखना बाकी है कि इनमें से कोई भी भविष्यवाणी सच साबित होती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *