बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड: बाबा अनूप सिंह की तलाश तेज, एसएसपी ने गठित की दो विशेष टीमें

Share the news

रुद्रपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। नानकमत्ता में हुए बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस ने अब फरार चल रहे बाबा अनूप सिंह की तलाश तेज कर दी है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर दो विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो सर्विलांस, मुखबिर तंत्र और अन्य माध्यमों से बाबा अनूप सिंह का सुराग जुटाकर दबिश की कार्रवाई करेंगी।

आपको बता दें कि 28 मार्च 2024 को नानकमत्ता में बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू और सरबजीत सिंह को नामजद किया गया था, वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, प्रीतम सिंह संधू, फतेहजीत सिंह और रतनपुरा नवाबगंज के जत्थेदार बाबा अनूप सिंह को भी आरोपियों की सूची में बाईस्तवा दर्ज किया गया था।

पुलिस अब तक नौ साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, 8 अप्रैल को हरिद्वार में शूटर बिट्टू एनकाउंटर में मारा गया, और सरबजीत को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था।

बाबा अनूप सिंह अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और कुर्की की कार्रवाई भी की गई थी।

अब एसएसपी के आदेश पर बाबा अनूप सिंह की तलाश और भी तेज कर दी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बाबा अनूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *