रुद्रपुर। शारदा कॉलोनी में एक पुलिसकर्मी के बंद घर में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। कांस्टेबल चारधाम ड्यूटी के लिए रुद्रप्रयाग गए हुए थे, इस दौरान उनके घर में सेंध लगाने की कोशिश की गई।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम कांस्टेबल को पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनके घर में बिजली की कोई गड़बड़ी हो गई है। सूचना मिलते ही कांस्टेबल की पत्नी और साला मौके पर पहुंचे। घर के बाहर कोई हलचल नहीं थी, लेकिन अंदर से शीशा टूटा हुआ दिखा। जब पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, तो घर के अंदर चारों ओर कांच फैला हुआ था।
तलाशी लेने पर चोर घर के बाथरूम में छिपा मिला। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोर नशे की हालत में था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया और मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी अकेला था या किसी गिरोह का हिस्सा है। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता देखी जा रही है।