ऊधमसिंह नगर” में निकाय चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने की कोशिश, पुलिस ने की कार्रवाई” जानें पूरा मामला।

Share the news

उत्तराखंड में 2025 के नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान 23 जनवरी को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं। वहीं, प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब घर-घर जाकर प्रचार तेज कर दिया है और मतदाताओं से संपर्क कर वोट की अपील कर रहे हैं।

उधम सिंह नगर में आचार संहिता उल्लंघन का मामला

उधम सिंह नगर के काशीपुर कोतवाली के अंतर्गत आईटीआई थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। पुलिस ने वार्ड नंबर-3 के बासियों वाला मंदिर के पास जसपुर खुर्द निवासी संजय पुत्र हरकरन सिंह पर कार्रवाई की है।

आईटीआई थाना पुलिस के अनुसार, संजय को अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए मिठाई के डिब्बों में 500-500 रुपए के नोट रखते हुए बांटते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 8 मिठाई के डिब्बे बरामद किए, जिनमें से 4 डिब्बों में मिठाई के साथ 500-500 रुपए के नोट पाए गए। कुल 2000 रुपए बरामद हुए। बाकी 4 डिब्बों में केवल मिठाई थी।

आरोपी ने स्वीकारी गलती

पुलिस पूछताछ में आरोपी संजय ने कबूल किया कि ये मिठाई के डिब्बे आगामी निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं को बांटे जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने संजय के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है।

चुनावी माहौल गरमाया

गौरतलब है कि वार्ड नंबर-3 में कुल 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में चुनावी माहौल और भी गरमा गया है। निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए सख्ती से नियमों का पालन कराने का आदेश दिया है।

चुनाव के लिए तैयारियां पूरी

राज्यभर में मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदाताओं से निष्पक्ष और बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *