यूनियन वर्चस्व की जंग में हमला – पुलभट्टा पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी किए गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद

Share the news

रुद्रपुर। रेन्टोकिल पीसीआई कंपनी में यूनियन के वर्चस्व को लेकर कर्मियों पर हुए हमले के मामले में पुलभट्टा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य की तलाश अभी जारी है।

यह मामला 30 मई 2025 का है, जब कंपनी के कर्मचारी राजीव पाल, अखिलेश उपाध्याय और रामेश्वर मिश्रा सितारगंज जा रहे थे। तभी शक्तिफार्म रोड पर कुछ युवकों ने उनकी बाइक रोककर उन पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने 2 जून को पुलभट्टा थाने में तहरीर देकर कई लोगों पर शक जताया था।

शिकायत के आधार पर पुलभट्टा पुलिस ने FIR संख्या 74/2025 दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम ने सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर तीन नामजद आरोपियों को ग्राम अंजनिया क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:

मुकेश गंगवार, निवासी कमुवा, थाना हाफिजगंज, बरेली

बंटी राठौर, निवासी आजाद नगर, ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर

धर्मेंद्र पाल गंगवार, निवासी कमुवा, बरेली

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि कंपनी में यूनियन पर नियंत्रण को लेकर पुराने विवाद के चलते धर्मेंद्र पाल और सुशील शर्मा ने बाहरी युवकों को बुलवाकर हमला कराया था। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे।

फरार चल रहे आरोपी:

सुशील शर्मा, सुरेंद्र गंगवार, सुधीर शर्मा

 

दो अन्य अज्ञात व्यक्ति

पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने औद्योगिक संस्थानों में यूनियन वर्चस्व की आड़ में बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति की ओर एक बार फिर ध्यान खींचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *