रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले बुधवार को जिलेभर की आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर गांधी पार्क में प्रदर्शन किया और इसके बाद रैली निकालकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचीं। वहां यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और आशाओं की मांगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की।
धरने के दौरान आशा वर्कर्स ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद सैकड़ों की संख्या में आशाएं रैली के रूप में सीएमओ कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी मांगों का विस्तृत ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर सरकार ने समय रहते फैसला नहीं लिया, तो राज्यभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।