रूद्रपुर। पत्नी का उत्पीड़न करने वाले आरोपी पति को विदेश भागने से पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी कर इंद्रा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।
वादी कुलदीप कौर पत्नी हरविंदर सिंह निवासी चंद्रा एनक्लेव फेज टू थाना ट्रांजिट कैंप द्वारा अपने पति हरविंदर पुत्र हमीर सिंह निवासी राजपुर लतीफपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा मारपीट किए जाने व दहेज की मांग को लेकर वर्ष 2015 में शादी होने के उपरांत उसे कोई खर्चा ना दिया जाना आदि के आरोप लगाए थे। महिला उत्पीड़न का प्रकरण होने के कारण उक्त प्रार्थना पत्र महिला हेल्पलाइन द्वारा काउंसलिंग हेतु दोनों को 5 मार्च 2022 को बुलाया गया। इसमें पति के न आने के कारण अग्रिम तिथि 15 मार्च 2022 रखी गई। जिसमें भी उसका पति नहीं आया। जिसके बाद अग्रिम तिथि 29 मार्च 2022 को दी गई, जिसमें महिला द्वारा बताया गया कि उसका पति पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए विदेश भागने की फिराक में है। जिसपर तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किए गए और विदेश भागने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।