नेशनल हाईवे-7 पर फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार की मौके पर मौत..

Share the news

नेशनल हाईवे-7 पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे हादसों में कई निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

उत्तराखंड के चौपड़ियों-जियालगढ़ मार्ग पर एक बार फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक मोटरसाइकिल और पानी के टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को रेलवे की एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान अमित तोमर के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के ग्राम लोहटा के निवासी थे। उनकी उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। अमित किसी कार्यवश उत्तराखंड आए हुए थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और राहत दल को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया, हादसे में शामिल पानी के टैंकर (नंबर UK 16 CA 0694) को कब्जे में ले लिया गया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सड़क हादसों की लगातार बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। प्रशासन और परिवहन विभाग को इन पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है ताकि और कीमती जानें न जाएं, अब देखना होगा कि लगातार हो रहे इन हादसों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन क्या ठोस कदम उठाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *