- कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में अंतर्राज्यीय चैन स्नेचरों के साथ पुलिस की बीच मुठभेड़, चैन स्नेचिंग की घटना के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों को लगी गोली
- उत्तर प्रदेश, राजस्थान व उत्तराखंड में पूर्व में की हैं, चैन स्नेचिंग व लूट की घटनाएं
- बलात्कार व वाहन चोरी में भी जा चुके है जेल
- मूल रूप से बरेली के रहने वाले हैं दोनों अभियुक्त आकाश और नासिर
- शातिर अपराधियों के विरुद्ध बरेली(उत्तर प्रदेश), राजस्थान तथा ऊधम सिंह नगर में दर्ज है विभिन्न गंभीर धाराओं में कई मुकदमे
- घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद
उधम सिंह नगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, बता दें कि रुद्रपुर ब्लॉक रोड पर पुलिस और चैन स्नेचरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश जख्मी हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंच गए।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह किच्छा रोड निवासी एक व्यक्ति मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो युवकों ने उनसे सोने का चेन लूटने का प्रयास किया। शोर मचाने पर बाइक सवार बदमाश रुद्रपुर की ओर भाग निकले। इस पर रुद्रपुर पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी। पुलिस को देख बाइक छोड़कर बदमाश ब्लॉक रोड की ओर भाग निकले थे। पुलिस को पीछे आते देख उन्होंने फायर करने शुरू कर दिए। जवाबी कारवाई में पुलिस ने भी फायर किया और दोनों को गोली लग गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल आकाश और नासिर निवासी सीबीगंज बरेली हैं। ये बदमाश अंतरराज्यीय चेन स्नैचर हैं। इनके खिलाफ राजस्थान और यूपी में कई केस दर्ज हैं। दोनों ने रुद्रपुर, ट्रांजिट कैप और सितारगंज में चार स्नेचिंग की घटना में लिप्तता स्वीकारी है।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना