Spread the love

सोमवार दोपहर छात्रों ने अल्मोड़ा के चौघानपाटा में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका गया. इस दौरान तमाम छात्र संगठनों के नेता मौजूद रहे. इसी दौरान टाइगर ग्रुप के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दीपक लोहनी ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. गनीमत की बात ये रही की दमकल विभाग की टीम ने तुरंत अपनी सूझबूझ से फायर एक्सटिंग्विशर से आग को काबू किया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दीपक को तुरंत अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार दीपक 15 से 20% आग में झुलसा है और जिसका उपचार चल रहा है.

छात्रसंघ चुनाव नहीं होने छात्रों में आक्रोश है और छात्र लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार दोपहर के समय जब सभी संगठन के लोग एक साथ मिलकर पुतला दहन कर रहे थे, तो तभी दीपक लोहनी ने आत्मदाह करने की कोशिश की. वैसे तो आत्मदाह की चेतावनी एनएसयूआई के संभावित प्रत्याशी अमित बिष्ट ने दी थी. चौघानपाटा में आत्मदाह का प्रयास कर रहे अमित और उसके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया पर अचानक दीपक लोहनी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया.

जिला अस्पताल में भर्ती छात्र नेता दीपक लोहनी ने लोकल 18 को बताया कि छात्रसंघ चुनाव नहीं होने को लेकर वह काफी तनाव में है. चुनाव के लिए वह काफी समय से मेहनत भी कर रहे थे. जब किसी चीज का फल नहीं मिलता है, तो काफी दुख होता है. इसके लिए उन्होंने यह कदम को उठाया. छात्र संघ चुनाव नहीं होने को लेकर उन्होंने सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन को गलत ठहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *