उत्तराखंड के दिनेशपुर से दुखद खबर सामने आई है। यहां मटकोटा मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
घटना बृहस्पतिवार देर रात की है, जब मटकोटा मार्ग पर चंडीपुर के पास एक अज्ञात वाहन ने एक राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई..
सूचना मिलने पर जयनगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार को पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को रुद्रपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखवा दिया है। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है।
(सीओ डीआर वर्मा):
“हम मृतक की शिनाख्त की पूरी कोशिश कर रहे हैं। आसपास के थानों को सूचना भेज दी गई है। उम्मीद है जल्द ही उसकी पहचान हो सकेगी।”
फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और मृतक की पहचान में जुटी हुई है। अगर किसी के पास युवक की पहचान से जुड़ी जानकारी हो तो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है।