पंतनगर: शनिवार देर रात पंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुद्रपुर कोर्ट के पास पुलिया पर एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला। डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद चौकी सिडकुल प्रभारी उप निरीक्षक गणेश दत्त भट्ट व रात्रि अधिकारी अनिल मेहता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
व्यक्ति को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज भी बरामद नहीं हुआ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है। मृतक की पहचान और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।