रामपुर: मंगलवार देर रात रामपुर बाईपास पर एक अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। एंबुलेंस में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के शव ले जाए जा रहे थे, जिन्हें पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पीलीभीत के पूरनपुर में एनकाउंटर में मार गिराया गया था।
दुर्घटना का विवरण
एंबुलेंस पीलीभीत से तीनों आतंकियों के शव लेकर पंजाब जा रही थी। रामपुर बाईपास के पास सांवरिया फॉर्म के निकट अज्ञात वाहन से टक्कर के कारण एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट कर दिया। पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। शवों को सुरक्षित पंजाब भेज दिया गया है।
पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस ने सोमवार को पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर किया था। आतंकियों के पास से दो AK-47 राइफल, दो गलोक पिस्टल, और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए थे।
घटना में किसी के हताहत न होने से राहत की बात है। रामपुर पुलिस की तत्परता और समन्वय से शवों को सुरक्षित स्थानांतरित कर लिया गया।