रिक्शा चालक दुकान से डोसा लेकर वापस आया तो उसे ई-रिक्शा नहीं मिला। काफी तलाश के बाद भी जब ई-रिक्शा व तथाकथित अधिकारियों का पता नहीं चला तो जितेंद्र ने पुलिस को सूचना दी।
हरियाणा के गुरुग्राम के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर दो युवक चालक से ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इंद्रा कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सात मार्च को फोर्टिस अस्पताल के निकट ई-रिक्शा लेकर सवारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दो व्यक्ति उनके पास आए और सुभाष चौक चलने के लिए कहा। इस दौरान उनकी आपस में बात होने लगी और उन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि वे एक मामले की जांच के लिए आए हैं। वे कुछ देर सुभाष चौक के निकट रुके इसके बाद उन्होंने जितेंद्र से सेक्टर-15 पार्ट-2 चलने के लिए कहा।
यहां ब्रह्म कुमारीज पार्क के निकट उन्होंने ई-रिक्शा को रुकवाया। दोनों एक दुकान पर डोसा ऑर्डर करके वापस रिक्शा में बैठ गए और उसे डोसा लेकर आने के लिए कहा। जितेंद्र कुछ देर बाद जब दुकान से डोसा लेकर वापस आया तो उसे ई-रिक्शा नहीं मिला। काफी तलाश के बाद भी जब ई-रिक्शा व तथाकथित अधिकारियों का पता नहीं चला तो जितेंद्र ने पुलिस को सूचना दी।