मतगणना में धांधली के आरोप लगाकर घर में ही धरने में बैठी प्रत्याशी

Share the news

नानकमत्ता। ग्राम सिद्धा नवदिया में महिला प्रत्याशी कल्पना राणा ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए घर में ही धरना दिया। रविवार को दोपहर 11 बजे से समर्थकों के साथ धरना दिया। कल्पना ने आरोप लगाया कि मतगणना में गड़बड़ी कर आठ मतों से पराजित दिखाया गया है। धरने के दौरान कल्पना राणा ने कहा कि मतगणना कर्मियों ने बताया कि ग्राम सभा में कुल 1327 मत पड़े हैं किंतु जब परिणाम घोषित किया गया तो उसमें केवल 1324 मत पड़े हुए दर्शाये गए हैं। मतगणना के दौरान ग्राम सभा के कुल 109 मत खारिज किए गए हैं। खारिज मतों से भी उन्हें अवगत नहीं कराया गया। तीन बूथों में रिकाउटिंग का अनुरोध भी स्वीकार नहीं किया। कल्पना ने कहा कि सोमवार को नानकमत्ता में विरोध दर्ज करने व न्याय की गुहार के लिए प्रदर्शन में भागीदारी करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *