Haldwani:- नगर निगम और पुलिस प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सैकड़ो ठेला फड़ वालों ने युवा नेता सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त साहू की अगवाई में नगर निगम दफ्तर में जोरदार नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन कर गहरा रोज व्यक्त किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त साहू ने कहा पुलिस प्रशासन ठेले फड़ वालों को अपराधी की तरह व्यवहार कर रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है 20 घंटे तक कोतवाली में बैठना उनके ठेले कच्चे सामान को जप्त करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है गरीबों का शोषण उत्पीड़न किसी भी कीमत में सहन नहीं किया जाएगा आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। ठेला फड़ वेंडर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद अग्निहोत्री ने कहा पथ विक्रेता अधिनियम का घोर अपमान है प्रधानमंत्री ठेले वालों को ब्याज मुक्त लोन दे रहे हैं दूसरी तरफ प्रशासन उनके साथ बदसलूकीकर रहा है।सामाजिक कार्य करते प्रीति आर्य ने कहा गरीब ठेले वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है उनके उत्थान के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए। इस मौके पर पार्षद रोहित कुमार सूरज श्रीवास्तव मुकेश पांडे सोनू पाठक हरीश पाठक लेखराज कश्यप राहुल श्रीवास्तव सूरज कश्यप रविन्द्र कुमार विशाल सक्सेना दौलत सिंह सैनी लालाराम दिलीप कुमार गोविंद जोशी दुर्गा प्रसाद देवेंद्र सिंह नीरज सागर स्वप्निल पंत मुकेश पांडे शिवम कुमार समेत सैकड़ो लोग थे नगर आयुक्त ने ठोस कार्यवाही का भरोसा दिया तब लोगों का आक्रोश शांत हुआ।