पंचायत चुनाव के दौरान रुद्रपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। शिमला पिस्तौर मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग की शिकायत के बाद भारी हंगामा हुआ। आरोप है कि एक युवक का वोट उसके मतदान करने से पहले ही कोई और डाल चुका था।
सोमवार को रुद्रपुर के शिमला पिस्तौर बूथ पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक स्थानीय युवक संजय ने मतदान के लिए जैसे ही बूथ पर दस्तक दी, उसे यह जानकर हैरानी हुई कि उसका वोट पहले ही डाला जा चुका है।
संजय और उसके परिजनों ने इस पर सख्त ऐतराज जताया और मौके पर ही हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि किसी ने उसके आधार कार्ड की स्कैन कॉपी का दुरुपयोग कर फर्जी वोट डाला।
धीरे-धीरे यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई और मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी सक्रिय हुए। उन्होंने स्थिति को संभालते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया और मतदान केंद्र से बाहर किया।
घटना के कारण मतदान कुछ देर के लिए बाधित रहा, लेकिन पुलिस और प्रशासन की तत्परता से माहौल शांत कराया गया और मतदान प्रक्रिया दोबारा शुरू कराई गई।
हालांकि इस घटना ने मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था और मतदाता पहचान प्रणाली की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।