ऊधमसिंह नगर, 5 अगस्त।
उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज फिर बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने 5 से 9 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
इसी के मद्देनज़र, ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने 6 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी, सहायता प्राप्त स्कूल और मदरसे 6 अगस्त को बंद रहेंगे।
आदेश में कहा गया है कि बीते कई दिनों से लगातार वर्षा के कारण नदी-नालों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है और कुछ इलाकों में भूस्खलन और जलभराव का खतरा भी बना हुआ है।
प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सभी एहतियाती इंतज़ाम करने को कहा है। साथ ही जनता को अपील की गई है कि वे मौसम की चेतावनियों को हल्के में न लें और ज़रूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों की ओर जाएं।