Spread the love

बड़ी ख़बर आपको बता दें की नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 104 हाजीपुर मार्केट में एयर इंडिया के क्रू मेंबर पर फायरिंग की गई। कार के अंदर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। अपर पुलिस आयुक्त/डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। क्रू मेंबर के तीन साल की एक बेटी है। वह लोटस पनास में रहता था।

जानकारी के अनुसार, क्रू मेंबर सूरजभान मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले थे। सूरजभान श्री प्लाजा में स्थित एनीटाइम फिटनेस जिम से वर्कआउट करके बाहर निकले थे। वह सड़क किनारे खड़ी कार में बैठकर केले खा रहे थे, तभी दो बाइक सवार पांच बदमाश वहां पहुंचे। आगे आई बाइक पर हथियार से लैस तीन बदमाश थे। बदमाशों ने पास में आकर सूरजभान पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कुल नौ राउंड फायिरंग की। इसके बाद हाजीपुर अंडरपास की तरफ फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *