
खबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से है, जहाँ तीन तलाक देने के बाद एक महिला ने गंगनहर में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है और पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





पूरा मामला सहारनपुर निवासी साजिया से जुड़ा है, जिसकी शादी करीब 9 साल पहले खुशनूद नामक व्यक्ति से हुई थी। आरोप है कि खुशनूद ने अपनी पहली शादी और दस बच्चों की सच्चाई साजिया से छुपाकर निकाह किया। बाद में जब साजिया को इस धोखे का पता चला तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद से ही ससुराल पक्ष उसे लगातार प्रताड़ित करने लगा।
बताया जा रहा है कि बीती 30 मार्च को खुशनूद उसे मायके से वापस अपने साथ ले गया था, लेकिन अगले ही दिन उसकी फिर पिटाई की गई और एक लाख रुपए लाने का दबाव बनाया गया। इंकार करने पर खुशनूद ने साजिया को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पति खुशनूद सहित अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया था। तभी से पुलिस महिला की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को गंगनहर कोतवाली के मोहम्मदपुर झाल क्षेत्र से साजिया का शव बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पति सहित पांच लोगों के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है और अब शव मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।