नैनीताल से मुकदमे की पैरवी कर राजस्थान लौट रहे एक अधिवक्ता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। रामपुर रोड पर एक छुट्टा पशु को बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई।
राजस्थान के बीकानेर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के गंगा सागर मार्ग निवासी 43 वर्षीय अधिवक्ता जयंत नैनीताल हाईकोर्ट में एक मुकदमे की पैरवी के लिए आए थे। गुरुवार देर रात जब वह नैनीताल से लौट रहे थे, तभी रामपुर रोड के बैल बाबा स्थान के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन शुक्रवार को शव लेकर राजस्थान रवाना हो गए।
एक पशु को बचाने की कोशिश में अधिवक्ता को अपनी जान गंवानी पड़ी। यह हादसा सड़क सुरक्षा और आवारा पशुओं की समस्या को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।