प्राग फार्म की 1914 एकड़ भूमि पर प्रशासन ने लिया कब्जा

Share the news

किच्छा, संवाददाता प्रशासन ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्राग फार्म की 1914.30 एकड़ भूमि पर कब्जा ले लिया। कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। जिसके चलते किसी तरह के विरोध का सामना नही करना पड़ा।

1933 में ब्रिटिश सरकार के लीज सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ने किच्छा तहसील की

12 गांव की 5193 एकड़ भूमि प्रागनारायण अग्रवाल को 99 वर्ष की लीज पर दी थी। 1938 में प्राग नारायण अग्रवाल की मृत्यु के बाद भूमि उनके वारिस केएन अग्रवाल व शिव नारायण अग्रवाल के नाम हो गयी।

आजादी के बाद महाराजपुर व श्रीपुर की भूमि विस्थापितों को आवंटित कर दी गयी थी। 1966 में लीज गवर्नमेंट एस्टेट ठेकेदारी अबोलेशन एक्ट के तहत निरस्त कर दी गयी थी। जिसके चलते

4034.03 एकड़ भूमि बची थी। इसमें से एसएन अग्रवाल पक्ष की 1972.75 एकड़ भूमि पर प्रशासन ने

20 सितंबर 2014 को कब्जा ले लिया । शेष केएन अग्रवाल पक्ष की 1914 एकड़ भूमि पर 3 नवंबर 2022 को जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश पर राज्य सरकार में निहित कर दी गयी थी। लेकिन उच्च न्यायालय में स्पेशल अपील के चलते इस भूमि पर कब्जा नही लिया जा सका। 13 अगस्त को विशेष अपील को उच्च न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया था। जिस पर प्रशासन ने शनिवार एडीएम कौस्तुभ मिश्रा की अगुवाई में भूमि पर कब्जा ले लिया। कार्यवाही के दौरान एसडीएम गौरव पांडे, तहसीलदार गिरीश चंद्र पांडे, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल धीरेंद्र कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *