उधमसिंह नगर जिले में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर विकासखंड के कुछ गांवों में H5N1 एवियन इंफ्लुएंजा वायरस (बर्ड फ्लू) के मामले सामने आने के बाद जिले में एहतियाती कदम उठाए गए हैं। जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आदेश जारी कर कहा है कि संक्रमण की रोकथाम और विशेष सतर्कता सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश से जिले में मुर्गी, अंडे और पोल्ट्री मीट आदि का परिवहन एक सप्ताह तक प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश से पोल्ट्री उत्पाद जिले में नहीं ला सकेगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें। पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी निगरानी के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को रोका जा सके।