बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों के नाम विवादों में आ चुके हैं, लेकिन इस बार कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव का नाम सुर्खियों में है। कर्नाटक पुलिस ने उन्हें सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 14.8 किलो सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
सोमवार रात को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या राव को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह दुबई से अमीरात की फ्लाइट से भारत लौटी थीं। उनकी लगातार अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के चलते उन पर पहले से ही नजर रखी जा रही थी।
जब सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी ली तो पता चला कि उन्होंने अपने कपड़ों, जैकेट और शरीर पर सोने को छुपा रखा था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए रान्या राव ने खुद को कर्नाटक पुलिस के डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी बताया और पुलिस से मदद मांगने की कोशिश की। अब जांच इस बात की भी हो रही है कि कहीं इस पूरे रैकेट में कोई बड़ा नाम तो शामिल नहीं!
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) अब इस बात की भी जांच कर रहा है कि कहीं इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। रान्या के लगातार दुबई जाने और इतनी बड़ी मात्रा में सोना लाने से शक और भी गहरा गया है।
फिल्मी दुनिया की एक और चमकदार हस्ती का नाम अब अपराध की दुनिया से जुड़ गया है। क्या रान्या राव खुद इस रैकेट का हिस्सा थीं या कोई उन्हें इस्तेमाल कर रहा था? DRI की जांच जारी है, और इस मामले में जल्द बड़े खुलासे हो सकते हैं।