‘हमारे बारह’ को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल कोर्ट ने फिल्म ‘हमारे बारह’ को रिलीज करने की मंजूरी दे दी है. निर्माताओं ने फिल्म में कुछ बदलावों पर सहमति जताई है. इसके बाद याचिकाकर्ताओं भी बदलाव किए जाने के बाद रिलीज पर आपत्ति न करने पर सहमत हो गए हैं. बता दें कि आज 1.30 बजे कोर्ट ऑर्डर पास करेंगे।
बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने ने मंगलवार को कहा थी कि उन्होंने अभिनेता अन्नू कपूर स्टारर फिल्म ‘हमारे बाराह’ देखी और इसमें ऐसा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया जो कुरान या मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हो या जिससे हिंसा भड़कती हो. बेंच ने कहा, “यह फिल्म महिलाओं के उत्थान और उनकी आवाज के बारे में है. हालांकि ट्रेलर भ्रामक है… इससे समस्याएं पैदा हुई हैंय”
सुनवाई के दौरान जस्टिस बीपी कोलाबावाला और फिरदोश पूनीवाला की बेंच ने ये भी कहा कि सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन मिलने से पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने पर फिल्म ‘हमारे बारह’ के निर्माताओं पर जुर्माना लगाया जाएगा।