रुद्रपुर, शहर में एक के बाद एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं, जिससे यह आशंका गहराने लगी है कि कोई ऑटो लिफ्टर गैंग क्षेत्र में सक्रिय है। बीते दिनों अलग-अलग जगहों से तीन स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरी हुई हैं, जिनमें सभी मामलों में चोरी का तरीका लगभग एक जैसा है।
पहली घटना 07 जुलाई 2025 को हुई, जब हरदासपुर कोटरा, रामपुर (उ.प्र.) निवासी सद्दन पुत्र रफ्फन एक शादी समारोह में शामिल होने संगम वाटिका मैरिज हॉल, रुद्रपुर आए थे। रात लगभग 11:50 बजे उन्होंने अपनी स्प्लेंडर प्लस (UP22Z7354) बाइक बाहर खड़ी की थी, लेकिन महज आधे घंटे में बाइक चोरी हो गई। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में एक अज्ञात व्यक्ति बाइक चुराते हुए देखा गया।
दूसरी घटना 10 जुलाई 2025 की है। रवि कुमार पुत्र लोचन प्रसाद, निवासी ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर, अपनी स्प्लेंडर (UK06AD2695) मोटरसाइकिल होटल कंचन तारा में पार्क कर एक विवाह पार्टी में शामिल हुए थे। होटल के कैमरे में दिखा कि एक अज्ञात युवक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर से आया, पहले पार्किंग में खाना खाया और फिर फोन पर बात करते हुए कई मोटरसाइकिलों के लॉक खोलने की कोशिश की। अंत में रवि की बाइक का लॉक खुलते ही वह उसे लेकर फरार हो गया। खास बात यह रही कि चोर अपनी बाइक वहीं छोड़ गया।
तीसरी घटना 11 जुलाई 2025 को रात 9:10 बजे किच्छा बाईपास रोड स्थित सब्जी मंडी में हुई। सुल्तान अहमद पुत्र सिराज अहमद निवासी वार्ड नंबर 05, खेड़ा, रुद्रपुर ने अपनी स्प्लेंडर (UK06AX3664) बाइक लॉक करके सब्जी लेने गए थे। कुछ ही मिनटों में बाइक गायब हो गई।
तीनों मामलों की रिपोर्ट थाना ट्रांजिट कैंप में दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज और चोरी के पैटर्न से पुलिस को यह अनुमान है कि एक शातिर ऑटो लिफ्टर गैंग इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है, जो स्प्लेंडर जैसी लोकप्रिय बाइकों को निशाना बना रहा है।
पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान और गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार हो रही इन वारदातों से आमजन में दहशत में हैं..