
रुद्रपुर में सालों से रोडवेज की जमीन पर बने अवैध मकानों को हटाने के लिए प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस बल और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में परिवहन निगम की टीम ने दो मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान भारी हंगामा और विरोध भी देखने को मिला।





बुधवार सुबह रुद्रपुर में रोडवेज की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए परिवहन निगम की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची। टीम ने मौके पर दो मकानों को ध्वस्त किया। इस दौरान वहां रहने वाले लोगों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
कार्रवाई के विरोध में अतिक्रमणकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना किसी नोटिस के अचानक उनके मकानों को तोड़ दिया। उनका कहना है कि मामला न्यायालय में लंबित है, बावजूद इसके उन्हें मकान खाली करने को कह दिया गया।
करीब तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई में पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से मकानों को गिराया गया। मौके पर मौजूद रही आरएम पूजा जोशी ने बताया कि यह कार्रवाई पहले से तय थी और अब तक रोडवेज की जमीन से नौ अवैध मकानों को हटाया जा चुका है।
रुद्रपुर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है। आने वाले दिनों में और भी अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।