नशे में ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, नाबालिग चालकों वाले वाहनों पर कार्रवाई 

Share the news

ऊधमसिंह नगर पुलिस ने आगामी त्योहारों के दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए कमर कस ली है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जिले में 24 अगस्त से 24 सितंबर तक विशेष यातायात अभियान चलाया जाएगा। इसकों लेकर शनिवार को एसएसपी कार्यालय में एक यातायात समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

एसएसपी ने बैठक में कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और सड़क हादसों पर रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। अभियान के तहत अवैध रेट्रो साइलेंसर वाले वाहनों, नाबालिग चालकों और काली फिल्म लगे वाहनों पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा बिना हेलमेट और सीट बेल्ट, तेज गति, रेड लाइट जंप, नशे में ड्राइविंग, ओवरलोडिंग और गलत नंबर प्लेट का उपयोग करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। यातायात पुलिस स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही, सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले गुड समेरिटन्स को सम्मानित भी किया जाएगा। एसएसपी मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान की प्रगति की समय-समय पर समीक्षा की जाए और सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। बैठक में एसपी क्राइम और ट्रैफिक नीहारिका तोमर, सीओ सिटी प्रशांत कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *