बाजपुर। पैरा बैडमिंटन दिव्यांग महिला खिलाड़ी ने कोतवाली में तहरीर देकर एक युवक पर सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजकर परेशान करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित पैरा बैडमिंटन महिला खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हो गई। सोमवार को वह अपनी व्हील चेयर से कोतवाली पहुंची। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी सोशल मीडिया पर एक युवक अश्लील मैसेज करता है।
अश्लील वीडियो और फोटो भी भेज रहा है। साथ ही जब उसका विरोध करती है, तो उसको बदनाम करने की धमकी भी देता है। उन्होंने कोतवाली पुलिस को मोबाइल के स्क्रीन शॉट्स देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कस्बा प्रभारी कैलाश नगरकोटी ने पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिया।