मां के क्रियाकर्म में पहुंचे रिश्तेदारों पर हंगामा और हमला करने का आरोप, तीनों गिरफ्तार 

Share the news

शहर के आवास विकास क्षेत्र में मां के क्रियाकर्म के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब पारिवारिक संपत्ति को लेकर आए रिश्तेदारों ने सोना और अलमारी की चाबियों की मांग करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित मनोज कुमार पुत्र सुरेश पायो कुमार निवासी आवास विकास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी मां का निधन 5 जुलाई को हुआ था। अंतिम संस्कार और शोक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रिश्तेदार मौजूद थे। इसी दौरान उनके साले पारस पुत्र विजय वनगूला, निवासी मुरादाबाद, अपनी मां, ममेरे भाई, मौसी और अन्य परिजनों के साथ कार से पहुंचा।

 

मनोज के अनुसार पारस ने अलमारियों की चाबी और सोना अपनी बहन को सौंपने की मांग की। जब इसका विरोध किया गया तो पारस और उसके साथियों ने अचानक लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। हमला इतना अचानक और तेज था कि बचाव करने पहुंचे मनोज के जीजा हरविंदर कुमार जूनैजा गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि हमलावर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। मनोज कुमार ने 7 जुलाई को डायल 112 पर कॉल कर पूरे प्रकरण की सूचना दी कि मुरादाबाद से आए कुछ लोग संपत्ति को लेकर विवाद खड़ा कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें तत्काल चौकी पर बुलाया, जहां समझाने के बाद भी वे शांत नहीं हुए और दोबारा घर जाकर विवाद करने लगे।

 

पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए देर रात 11:55 बजे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि आरोपियों ने पंचायत चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है। तीनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *