रुद्रपुर, संवाददाता। मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में अभियुक्त को साक्ष्यों के अभाव में अदालत ने दोषमुक्त कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, 3 अप्रैल 2016 को वादी जसवीर सिंह निवासी ग्राम गोबरा, थाना बाजपुर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि उनके खेत से सटे रास्ते पर ट्रैक्टर से खुदाई हो रही थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सेवा सिंह पुत्र दलीप सिंह, उनके बेटे सुखदेव सिंह उर्फ सत्ता और दो अन्य अज्ञात लोगों ने कथित रूप से लाठी, पाटल और तमंचों से हमला कर दिया। मामले में बाजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की थी। बुधवार को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश मीना देउपा की अदालत ने साक्ष्यों के अभाव में सेवा सिंह को दोषमुक्त कर दिया।