रामनगर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार को मरीज के तीमारदारों और अस्पताल प्रशासन के बीच विवाद हो गया। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवासी एक गंभीर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि मरीज को मृत बताकर वेंटिलेटर पर रखा गया, जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया।
मरीज की हालत गंभीर
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था। उसकी पल्स बेहद कम थी, जिस वजह से उसे सीपीआर दिया गया। सीपीआर के बाद मरीज की स्थिति में कुछ सुधार हुआ, लेकिन हालत स्थिर न होने के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया।
तीमारदारों ने किया हंगामा
इस दौरान मरीज के बेटे और अन्य परिजन अस्पताल के आईसीयू में पहुंच गए और वहां हंगामा करने लगे। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि डॉक्टरों ने तीमारदारों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि मरीज के बेटे ने डॉक्टर से हाथापाई की और अस्पताल स्टाफ के साथ बदसलूकी की।
पुलिस की जांच जारी
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। अस्पताल प्रशासन ने तीमारदारों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
हायर सेंटर रेफर किया गया मरीज
बाद में मरीज की हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने दावा किया कि मरीज की गंभीर स्थिति के बारे में तीमारदारों को पहले ही अवगत करा दिया गया था। इसके बावजूद बिना वजह हंगामा और मारपीट की गई।
पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।