नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र के एक युवक को अज्ञात नंबर से फोन पर लगातार गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मल्लीताल निवासी आदित्य ने कोतवाली में दी शिकायत में बताया कि उसे बीते कुछ दिनों से एक अज्ञात नंबर से बार-बार कॉल आ रहे हैं। फोन करने वाला व्यक्ति उसे अशब्द भाषा में गालियां दे रहा है और जान से मारने की धमकियां भी दे रहा है। इससे वह भयभीत है और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। आदित्य ने पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल हेम चन्द्र पंत ने जानकारी दी कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और कॉल डिटेल्स की मदद से आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।