काशीपुर। आदर्श नगर कॉलोनी निवासी युवक से वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर ठगों ने 12.65 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि उसके टेलीग्राम पर ‘आकांक्षा रॉय पम’ नामक एक आईडी से वर्क फ्रॉम होम का विज्ञापन भेजा गया। लिंक पर क्लिक करते ही वह एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गया। ग्रुप एडमिन ने खुद को रिसेप्शनिस्ट बताते हुए छोटे-छोटे टास्क दिए और बदले में खाते में पैसे भी भेजे गए। इससे विश्वास में आकर वह लगातार कार्य करता रहा।
बाद में अधिक मुनाफे का लालच देकर उससे बार-बार रकम जमा करवाई गई, जो उसने अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दी। जब उसने अपनी अर्जित राशि निकालनी चाही, तो प्रोसेसिंग चार्ज और जीएसटी के नाम पर और पैसे मांगे जाने लगे। इस पर उसे ठगी का एहसास हुआ।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है।