*रोजगार की तलाश में आया नैनीताल का युवक उधमसिंहनगर में मौत की नींद सोया।*

Share the news

युवक का तीन दिन पुराना सड़ा-गला शव कमरे में मिला, आत्महत्या की आशंका…

सितारगंज। रोजगार की तलाश में नैनीताल से सिडकुल, सितारगंज आए एक युवक का शव शनिवार शाम उसके किराए के कमरे से बरामद किया गया। युवक का शव तीन दिन से कमरे में फंदे से लटका हुआ था और पूरी तरह सड़-गल चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम सिडकुल क्षेत्र के 90 एकड़ इलाके में एक कमरे से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसी दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया, जहां मकान की एंगल से मफलर के सहारे लटका एक युवक का सड़ा-गला शव मिला।

मृतक की पहचान देवेंद्र सिंह बिष्ट (23 वर्ष), पुत्र पूरन सिंह बिष्ट, निवासी पटरानी, खनस्यूं, नैनीताल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, देवेंद्र ने एक सप्ताह पहले ही मनोज सरदार का मकान किराए पर लिया था और वह कमरे में अकेला रह रहा था।

मृतक के भाई थान सिंह बिष्ट ने बताया कि देवेंद्र छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था। वह फरवरी माह में रोजगार की तलाश में गांव के एक साथी के साथ सिडकुल आया था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उसका साथी वापस गांव लौट गया था। देवेंद्र भी एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए गांव आने वाला था, लेकिन उससे पहले यह दुखद घटना हो गई।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *